गेंहू उपार्जन एक अप्रैल से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में होगा

रीवा 15 मार्च 2021. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने गेंहू उपार्जन की तैयारियों तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 22 मार्च से किया जायेगा। गेंहू उपार्जन एक अप्रैल से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में होगा। इसके लिये सभी खरीदी केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदानों की व्यवस्था करायें। उपार्जित गेंहू के तत्काल परिवहन तथा सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें। किसानों को खरीदे गये गेंहू का तीन दिवस में उनके बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करायें। गेंहू उपार्जन में अनियमितता बरतने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रबंधक वेयर हाउस उपार्जित गेंहू के भण्डारण के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करें। जिले में जेपी नगर में उपलब्ध साइलो का निरीक्षण करके उसके संबंध में प्रतिवेदन दें जिससे साइलो में गेंहू भण्डारण की कार्यवाही की जा सके। साथ ही सेमरिया एवं मऊगंज में स्वीकृत पक्के कैप का निर्माण समय-सीमा में पूरा करायें। कलेक्टर ने गेंहू भण्डारण की कार्ययोजना प्रस्तुत न करने पर जिला प्रबंधक वेयरहाउस को नोटिस देने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को मिलरों से तत्काल अनुबंध करके उपार्जित धान की मिलिंग कराने के निर्देश दिये, जिससे गेंहू भण्डारण के लिये गोदाम उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने अनुबंध न करने वाले आठ मिलरों को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने धान मिलिंग में लापरवाही बरतने पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को भी कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्रता पर्ची प्राप्त उपभोक्ता को समय पर खाद्यान्न का वितरण करायें। हर माह निर्धारित तिथि में उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव आयोजित कर समारोह पूर्वक खाद्यान्न का वितरण करें। दिव्यांगों तथा बुजुर्ग उपभोक्ताओं को उनके घर राशन पहुंचाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नये चयनित 134 सेल्समैनों को दुकान आवंटन के निर्देश उपायुक्त सहकारिता को दिये। बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को सीएम हेल्पलाइन के बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त सहकारिता व्हीके पाण्डेय, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आरएस भदौरिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान, जिला प्रबंधक वेयर हाउस एसके शुक्ला, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम आरबी तिवारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *