राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा राजस्व मण्डल के मोबाइल एप और वेबसाइट का शुभारंभ
राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह ने आज राजस्व मण्डल द्वारा पक्षकारों, अभिभावकों तथा जन-साधारण की सुविधा की दृष्टि से तैयार किये गये मोबाइल एप एवं वेबसाइट का शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व मण्डल प्रदेश में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की सर्वोच्च संस्था है।
राजस्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि तकनीक के वर्तमान विकास को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व मण्डल द्वारा पक्षकारों, अभिभाषकों तथा जन-साधारण की सुविधा की दृष्टि से अपनी कार्य-प्रणाली को ऑनलाइन किया गया है। साथ ही आदेशों का डिजिटलाइजेशन किया गया है। वर्तमान में राजस्व मण्डल द्वारा पारित सभी आदेश तथा दैनिक वाद सूची मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध करवायी जा रही है।
मण्डल के अध्यक्ष श्री मनोज गोयल ने बताया कि जन-साधारण की सुविधा के दृष्टिगत अब उक्त जानकारी स्मार्ट फोन पर उपलब्ध करवाने के लिये एप का विकास किया गया है। एप हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। एप में वाद-सूची, प्रकरणों को खोजने की सुविधा के साथ-साथ मण्डल द्वारा पारित आदेशों का अवलोकन तथा डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध करवायी गयी है। इसके अतिरिक्त जन-साधारण की सुविधा के लिये विभिन्न अधिनियमों की प्रतियाँ भी इस एप के माध्यम से उपलब्ध है। यह एप राजस्व मण्डल मध्यप्रदेश के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे राजस्व मण्डल की वेबसाइट www.boardofrevenue.mp.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।