दुआरी चौराहा से रेल्वे चौराहा मैदानी तक बनेगी पीसीसी सड़क – राजेंद्र शुक्ल
रीवा 18 फरवरी 2021. मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज शहर में बनायी गयी विभिन्न सड़कांे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, जनपद सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी, सहायक यंत्री अनिल तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।
भ्रमण के दौरान श्री शुक्ल ने नीम चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक बनायी गयी सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने निर्देश दिये कि नीम चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक की सड़क में आने वाले रेल्वे चौराहा मैदानी से शत्रुघ्न सिंह तिवारी चौराहा दुआरी तक लगभग डेढ़ किलो मीटर में पीसीसी रोड निर्माण के साथ नाली निर्माण का कार्य करायें। उन्होंने इन दोनों चौराहों का सौंदर्यीकरण भी कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ल ने कहा कि नीम चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक बनायी जा रही सड़क जनता के लिए अति महत्वर्पूण है, इस सड़क के बन जाने से सिरमौर से रेल्वे स्टेशन की तरफ आने वाला ट्रॉफिक तो डायवर्ट होगा ही बल्कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सहूलित होगी तथा समय भी बचेगा। इसलिए इस सड़क का कार्य जिम्मेदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से नियत समयसीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करायें।