ढेरा का विकास पहली प्राथमिकता, ढेरा के स्टेडियम को एक उत्कृष्ट स्टेडियम बनाया जायेगा : श्री शुक्ल

28 जनवरी 2021 ढेरा. देवतालाब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम ढेरा में क्रिकेट एसोसिएशन ढेरा के तत्वावधान में आयोजित स्व•श्री भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के आज फाइनल समारोह जिसके मुख्य अतिथि विंध्य के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक  राजेंद्र शुक्ल  रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजेन्द्र नाथ मिश्र  ने की , पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री शुक्ल ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन किये
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने इस मौके पर खिलाड़ियों के साथ खेलप्रेमी दर्शकों को भी संबोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की खेल खेलना हमें स्वस्थ्य दीर्घायु व रचनात्मक जीवन प्रदान करता है खेल से हमारा स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है और आत्म विश्वास का स्तर बढ़ता है । खिलाड़ी लोगों धीरे धीरे आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार शैली में भी सुधार करना सिखाता है। उन्होंने कहा की यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। खेल गतिविधियों में शामिल होना, हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है।उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि- गठिया, मोटापा, हृदय की समस्याओं, मधुमेह, आदि बीमारियां खिलाड़ियों से दूर रहतीं हैं। पूर्व मंत्री ने खेल भावना व रचनात्मक सोंच की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप समस्त कमेटी के सदस्यों को बहुत बहुत साधुवाद सबने अपनी महत्वपूर्ण व्यस्तताओं के साथ अपनी जिम्मेदारी का पूरी तत्परता पूर्वक निर्वहन कर सामाजिक दायित्व को कुशलता से पूरा करने का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं ।ढेरा क्रिकेट स्टेडियम को एक उत्कृष्ट स्टेडियम बनाया जायेगा ढेरा के विकास के लिए धन की कमी आड़े नही आएगी ।
आज फाइनल मुकाबला खटखरी एवं रकरी मउगंज के बीच खेला गया , जिसमे खटखरी माजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन का लक्ष्य दिया जवाब में रकरी मऊगंज की टीम ने 166 रन 8 विकेट खोकर बनाये इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में खटखरी माजन ने रकरी मऊगंज को 2 रन से हराकर आज के फाइनल में अपना कब्जा जमाया,
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही मउगंज एस डीएम ऐ पी मिश्र , थाना प्रभारी मउगंज विद्या वारिधि तिवारी , प्राचार्य ढेरा , जेई विधुत विभाग गजेंद्र वास्कले  एवं ग्राम ढेरा के समाजसेवी इंजी. संतोष शुक्ल , डिप्टी डारेक्टर डॉ सी एम शुक्ल , मकसूदन दुबे , देवेंद्र शुक्ला , अमित शुक्ला , बालमुकुंद शुक्ला , रामसजीवन शुक्ला , बालमुकुंद चतुर्वेदी, रामानंद त्रिपाठी, रामनरेश दुबे  एवं प्रमुख रूप से कमेटी अध्यक्ष ममल शुक्ल , डैविड त्रिपाठी , उमेश द्विवेदी , अभिलाष, शुभम , अर्पित , प्रकाश , पुष्पेंद्र, रतन एवं ढेराआँचल के ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *