एक करोड़ की लागत से होगा आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्द्धन केन्द्र का विस्तार

पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने किया भूमि पूजन

 दिसम्बर 30, 2020

 

पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने आज सागर जिले के ग्राम रतौना में आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्द्धन केन्द्र में गौ-शाला विस्तार कार्य का भूमि पूजन किया। मनरेगा में एक करोड़ 9 लाख 86 हजार रूपये की लागत से होने वाले विस्तार कार्य से गायों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में वृद्धि होगी। विधायक श्री प्रदीप लारिया और प्रबंध संचालक राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम श्री एचबीएस भदौरिया भी उपस्थित थे।

पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने गौशाला और वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने का अवलोकन भी किया। वर्तमान में गौशाला में 1800 से अधिक गायों के देखरेख की जा रही है। गौशाला संचालनकर्ताओं ने बताया कि यहां ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या हो जाती है। श्री पटेल ने संबंधित अधिकारियों को जल्दी ही समस्या के निदान के निर्देश दिये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *