माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर के भवन निर्माण एवं संचालन के संबंध में बैठक संपन्न पूर्व मंत्री व रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने की समीक्षा
रीवा 17 दिसंबर 2020. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के भवन निर्माण कार्य तथा कक्षाओं एवं प्रशासनिक संचालन की समीक्षा प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने भोपाल से आये विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि 40 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के भवन व परिसर का निर्माण माह जून 2021 तक अनिवार्यत: पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने रीवा पसिर के लिये 40 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। अत: सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करायें ताकि यह परिसर व भवन आकर्षक भव्य व अद्वितीय बन सके।
उल्लेखनीय है कि माखनलाल पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के प्रतिनिधियों ने रीवा परिसर के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक में रीवा विधायक के समक्ष अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. मणिकंठन नायक, आदित्य जैन, मनोज पटेल, मुकेश चौधरी, दीपेन्द्र बघेल सहित रीवा परिसर प्रभारी डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला तथा निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह उपस्थित रहे।