समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान
रीवा 08 दिसंबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्राप्त शिकायतों को सुना तथा लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का पूरी संजीदगी के साथ संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जाय। किसी भी स्तर पर शिकायत को बिना तथ्यों के आधार पर फोर्स क्लोज कदापि न किया जाय। यदि इस तरह का कोई प्रकरण पाया जायेगा तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण करने वाले उत्कृष्ट जिलों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई भी दी। उन्होंने निम्न प्रदर्शन करने वाले जिलों से अपेक्षा की कि सभी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता पूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराकर लोगों की समस्याओं को हल करने की पहल करेंगे। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में रीवा स्थित एनआईसी में कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।