मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि खाते में पहुंचने से प्रसन्न हैं जिले के किसान
रीवा 04 दिसंबर 2020. प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने तथा कृषि संबंधी कार्यों के लिये समय पर राशि उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की तरह ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस सीहोर जिले के नसरूल्लागंज से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की। इस योजना का लाभ प्रदेश के 79 लाख 50 हजार किसानों को मिलेगा। वर्ष में दो समान किश्तों में यह राशि किसानों के खाते में पहुंचेगी।
रीवा जिले के 13 हजार किसानों के खाते में भी राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंची जिसे पाकर किसान खुश हैं। कटकी गांव के किसान राकेश, गुहिया के रविशंकर तिवारी, बैकुंठपुर के हरिप्रताप कुशवाहा सगरा के कृष्णमणि त्रिपाठी व झिरिया की शीला नामदेव बताते हैं कि वे पुस्तैनी रूप से खेती कर रहे हैं। खेती में कई अवसरों पर जरूरी संसाधनों खाद, बीज, सिंचाई, कीटनाशक आदि के लिये पैसों की जरूरत होती है जिसकी पूर्ति हेतु उन्हें ब्याज में राशि लेनी पड़ती है। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4 हजार रूपये मिलाकर उन्हें दस हजार रूपये इन आवश्यकताओं की पूर्ति में मददगार होंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए किसान कहते हैं कि हम किसानों की चिंता की तथा हमारे लिये सोचा। जब भी खेती का सीजन आता है हमारे खाते में राशि आ जाती है और हमें उधार में राशि नहीं लेनी पड़ती। सभी किसान मदद के लिये प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्न हैं।