सीवर लाइन निर्माण के साथ चलने योग्य सड़क निर्माण तत्काल करायें – श्री शुक्ल
निर्माण कार्यों के साथ यातायात व्यवस्था तथा प्रदूषण नियंत्रण पर भी ध्यान दें – श्री शुक्ल
रीवा 23 नवम्बर 2020. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में रीवा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री तथा विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर में सीवर लाइन तथा गैस पाइपलाइन जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हो रहे हैं। सीवर लाइन निर्माण के कारण रतहरा से चोरहटा रोड का निर्माण समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। सीवर लाइन निर्माण के लिये जहां पर गड्ढे किये गये हैं वहां पाइपलाइन डालने तथा सीवर चेम्बर बनाने के बाद तत्काल भराई करायें। लोक निर्माण विभाग खोदे गये स्थानों में गिट्टी तथा अन्य उपयुक्त मटेरियल डालकर सड़क को चलने योग्य बनायें जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो। गोड़हर मोड़ से रतहरा तक जिन स्थानों में निर्माण कार्य चल रहा है अथवा रोड कच्ची है वहां नियमित अंतराल से पानी का छिड़काव करायें। निर्माण एजेंसियां तथा नगर निगम इसके लिये तत्काल व्यवस्था करे। शहर में निर्माण कार्यों के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रखने तथा प्रदूषण नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दें।
बैठक में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि समान फ्लाई ओवर का निर्माण लगभग पूरा हो रहा है। इसके नीचे तथा आसपास फैली निर्माण सामग्री को तत्काल हटायें जिससे आवागमन सुगम हो सके। इसका निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करायें। इसके लिये अतिरिक्त मशीनें तथा मजदूर तैनात करें। रेलवे ओवर ब्रिाज निर्माण की गति बढ़ायें। इसकी बाधाओं को दूर करके 31 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा कराने के प्रयास करें। गैस पाइप लाइन निर्माण का बहुत कम काम बचा है। गैस पाइप लाइन के लिये भी जहां रोड खोदी गई है वहां लोक निर्माण विभाग तत्काल फिलिंग कराकर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराये। श्री शुक्ल ने कहा कि सीवर लाइन का निर्माण तेजी से पूरा करायें जिससे सड़क का निर्माण किया जा सके। ढेकहा, गोड़हर तथा पुराने बस स्टैण्ड के पास सीवर लाइन का निर्माण पूरा कराने के बाद ही मशीनें रतहरा भेजें। जिस स्थान पर कार्य शुरू करें वहां समय सीमा में पूरा करायें। सीवर लाइन निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि सीवर लाइन निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। पिछले 15 दिनों में एजेंसी द्वारा केवल 6 मीटर सीवर लाइन का निर्माण किया गया है। एजेंसी को ढेकहा, पद्मधर कालोनी क्षेत्र का कार्य तीन दिवस में पूरा कराने के निर्देश दिये गये हैं। पाइप लाइन बिछाने के बाद निर्माण एजेंसी तेजी से चेम्बर का निर्माण कराये जिससे गड्ढे भरने के बाद सड़क को चलने योग्य बनाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि फ्लाई ओवर का निर्माण समय सीमा में पूरा किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम, चोरहटा से रतहरा सड़क में पड़े कचरे तथा मलबे को हटाने एवं पानी के छिड़काव की तत्काल व्यवस्था करे। बैठक में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण नरेन्द्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री सेतु विकास निगम वसीम खान, डीएसपी यातायात मनोज वर्मा तथा संबंधित अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।