पंजीकृत किसानों के रकबा सत्यापन के लिय 15 अधिकारी तैनात
कलेक्टर ने धान खरीदी पर कसी लगाम – कराया जा रहा रकबा सत्यापन
रीवा 23 अक्टूबर 2020. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पंजीकृत किसानों द्वारा धान खरीदी के लिये ऑनलाइन दर्ज रकबे के सत्यापन के लिये 15 अधिकारी तैनात किये हैं। तैनात अधिकारियों को निर्धारित किये गये गांव में रेण्डम विधि से चिन्हित किसान के दर्ज रकबे का मौके पर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि धान उपार्जन के लिये गत वर्ष की तुलना में किसान पंजीयन में 53 प्रतिशत तथा रकबे में लगभग 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तैनात अधिकारी निर्धारित गांव में जाकर पटवारी के साथ किसान के धान के खेत में जाकर फसल का भौतिक सत्यापन करेंगे। जिन बटाईदार किसानों ने धान उपार्जन के लिये पंजीयन कराया है उनके भूमि स्वामी के साथ अनुबंध पत्र का भी सत्यापन किया जायेगा। सभी अधिकारी तीन दिवस की समय सीमा में रकबे का सत्यापन करके पंचनामा के साथ प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने बताया कि धान के रकबे के सत्यापन के लिये तहसील गुढ़ में श्रीमती नेहा तिवारी जिला विपणन अधिकारी को गड्डी, तमरा पहाड तथा बदवार, तहसील जवा में एचएच श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को डोडौं, वीरपुर, जोन्हा तथा कोनी, योगेश पाठक सहायक संचालक उद्यान को अकौरी तथा हरिशंकर मिश्रा कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन को ग्राम मझियारी एवं धमुहा तथा एसकेएस तिवारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को खाझा मे तैनात किया गया है। तहसील त्योंथर में जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल को कैथा, सीगोटोला तथा मदरो, उपायुक्त सहकारिता व्हीके पाण्डेय को ग्राम नेगुरा, महाप्रबंधक सहकारी बैंक आरएस भदौरिया को मझिगवां, डीही, कोटरा खुर्द, मांगी तथा बड़ागांव, महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी को देउर, धुसरूम, महुली, पिपरा तथा मलपार एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे को ग्राम झोटिया, बरेठी कला एवं नरौल में तैनात किया गया है।
तहसील नईगढ़ी में सहायक संचालक मछली पालन शिवेन्द्र सिंह को मोजरा डाभी, पुरैनी, जुड़मनिया 2, नईगढ़ी, भीर तथा अकौरी, डॉ. व्हीव्हीएस चौहान पशु चिकित्सा अधिकारी को जोरौट, मइना, तिवरिगवां 2, टेढ़ताल भिटवा, तथा गढ़वा रामदेव में तैनात किया गया है। तहसील मऊगंज में उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा को छपरा एक, हर्रहा, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई आरके दवे को मलैगवां, पनिगवां, डगडौआ, खैरा, घुरेहटा कला तथा सेमरिया, तहसील मनगवां में एएसओ आरपी श्रीवास्तव को संसारपुर, डिहिया, मढ़ीकला, मढ़ीखुर्द, महमूदपुर तथा पिपरवार, कार्यपालन यंत्री आरईएस राजेन्द्र सिंह धुर्वे को बेला, परासी, पहरखा, तेंदुआ कठार एवं एसीईओ एबी खरे को ग्राम सोनारूपा 2, नदहा, गोदरी नम्बर एक, आमी, धवैया फौज तथा धवैया में तैनात किया गया है।
तहसील सिरमौर में खेल अधिकारी राजेश शाक्य को कैथा, रोझौहीं, फरहद तथा उमरी, एलडीएम रश्मेन्द्र सक्सेना को राजगढ़, पड़री, डीही, कररिया, वयसा तथा मरैला तथा सेमरिया तहसील में खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित को बीड़ा, गोदहा, पुरवा, हरदुआ एवं कदौहा, जिला समन्वयक आजीविका मिशन अजय सिंह को मौहरा, खरहरी ओबरा, कंजी तथा अंगेठिया में तैनात किया गया है। तहसील हुजूर में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी को धौचट, चोरहटा, लपटा तथा दुवहाई, उप संचालक कृषि यूपी बागरी को टीकर, सुपिया, धोबखरी 2 तथा नरसिंहपुर, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी को उकठी-हरिहरपुर, महिया, हर्दी, नैकिन तथा कनौजा में तैनात किया गया है। तहसील हनुमना में डीएसओ एमएनएच खान को प्रतापगंज, भुअरी मिसिरगवां, अल्हवाखुर्द, अल्हवाकला, पांती मिसरान, गोपला तथा हाटा, अजय सिंह राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को रघुनाथगढ़, खटखरी, करकचहा, ब्रम्हगढ़ एवं देवरी कोठार तथा श्रम पदाधिकारी एमएस ठाकुर को फूलबजर, ढावा बहुती, छतैनी, भमरा एवं पहाड़ी में तैनात किया गया है।