मुख्यमंत्री सात अक्टूबर को आयेंगे रीवा – व्यवस्था के लिये तैनात किये गये अधिकारी
रीवा 05 अक्टूबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा में आयोजित समारोह में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण करेंगे। समारोह सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान चाकघाट पहुंचकर दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी के पैतृक आवास जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे तथा उनके परिजनों से भेट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सतना जिले के लिये प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के दौरे के लिये विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को कार्यक्रम स्थल तथा अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा कार्यक्रम स्थल तथा नगर के प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई एवं कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, सेनेटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यक्रम में निर्माण कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास के संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में एंबुलेंस तथा चिकित्सा दल तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम स्थल के सभी प्रवेश द्वारों में थर्मल स्क्रीनिंग तथा सेनेटाईजेशन की व्यवस्था भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम स्थल में कानून और व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी एसडीएम हुजूर श्रीमती फरहीन खान को सौंपी गई है।
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को नगर के प्रमुख मार्गों के सुधार, कार्यक्रम स्थल में मंच की व्यवस्था, हवाई पट्टी चोरहटा में व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग के लिए आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ-साथ अधीक्षण यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, सहायक संचालक उद्यान को सौंपे गये दायित्व के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में पण्डाल, साउण्ड सिस्टम तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिये प्रभारी अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री जी के चाकघाट दौरे के लिये समस्त व्यवस्थाओं के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी को तैनात किया गया है।