न्यायाधीशों ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु न्यायालय परिसर में किया जागरूकता भ्रमण
रीवा 08 सितम्बर 2020. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा द्वारा विश्व एवं देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए इसके संक्रमण के बचाव एवं जागरूकता के संबंध में शासन की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों श्री विपिन कुमार लवानिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह राठौड़, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा तथा अधिवक्तागणों द्वारा जिला न्यायालय परिसर में भ्रमण किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन सामान्य को कोरोना से बचाव हेतु अपने आसपास की साफ-सफाई के साथ-साथ संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क से फेस कवर करना एवं आपसी दूरी कम से कम दो मीटर बनाए रखना अति आवश्यक है। साथ ही यदि व्यक्ति को बुखार या सर्दी, जुकाम हो तो वह न्यायालय परिसर में प्रवेश न करे। न्यायाधीशों ने न्यायालय परिसर में बने समस्त अधिवक्ताओं के चेम्बरों में स्वयं जाकर कोविड-19 के प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पक्षकार या उनसे संबंधित ऐसे सदस्य जो अन्य जिलों या राज्यों से यात्रा करके आए हैं और उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दें तो ऐस पक्षकारों अथवा उनसे संबंधित सदस्यों को न्यायालय परिसर में बैठने की अनुमति न दें। श्री राठौड़ ने समस्त अधिवक्ताओं को सेनेटाइजर को हर समय उपयोग करने एवं मास्क पहनकर ही मुलाकात या वार्तालाप करने की सलाह दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हम सभी को शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना से जंग लड़ना है और हम कोरोना के खिलाफ जंग जरूर जीतेंगे।