लक्ष्मणबाग मंदिर एवं परिसर को भव्य व आकर्षक बनाया जायेगा – राजेन्द्र शुक्ल
लक्ष्मणबाग संस्थान की आय के स्त्रोत बढ़ाने के प्रयास होंगे- पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
रीवा 07 अगस्त 2020. लक्ष्मणबाग मंदिर विंध्य क्षेत्र के लोगों की आस्था का केन्द्र बिन्दु है। इस अंचल के लोग चारों धाम की यात्रा पूरी कर लक्ष्मणबाग आते हैं तभी उनकी यात्रा पूर्ण मानी जाती है इस मंदिर व परिसर को भव्य व आकर्षक बनाया जायेगा। आने वाले समय में यह भव्य स्वरूप में दिखाई देगा और लक्ष्मणबाग मंदिर मध्यप्रदेश में प्रमुख तीर्थ के तौर पर जाना जायेगा। उक्त आशय के उद्गार प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस लक्ष्मणबाग संस्थान की समीक्षा बैठक में कहीं। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी व कमिश्नर नगर पालिक निगम मृणाल मीणा सहित संस्थान से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में लक्ष्मणबाग संस्थान की मध्यप्रदेश व देश के अन्य प्रदेशों में स्थित परिसम्पत्तियों पर चर्चा की गयी। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि संस्थान की परिसम्पत्तियों के संरक्षण व आधिपत्य में लिये जाने की कार्यवाही की जाय। जो परिसम्पत्तियां हैं उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराकर आधिपत्य में लिया जाय। मंदिर में संस्थान की सभी परिसम्पत्तियों का विवरण बोर्ड में डिस्प्ले हो। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणबाग संस्थान की आय के स्त्रोत बढ़ाने के सभी प्रयास किये जायेंगे ताकि मंदिर व परिसर को भव्यता मिल सके तथा आने वाली पीढ़ी इसके महत्व से अवगत हो। श्री शुक्ल ने कहा कि पूरी इच्छाशक्ति व समर्पण के साथ संस्थान के विकास के लिये कार्य किये जायेंगे ताकि विंध्य का आस्था का यह महत्वपूर्ण केन्द्र प्रदेश में प्रमुख स्थान के तौर पर जाना जाय। उन्होंने कहा कि संस्थान के स्वामी हरिवंशचार्य जी के प्रति क्षेत्र के लोगों के मन में आस्था व आदर का भाव है अत: उनकी देखरेख में कोई, कमी न आये।
इस अवसर पर लक्ष्मणबाग संस्थान के प्रशासक कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि लक्ष्मणबाग संस्थान की रीवा शहर सहित अन्य जिलों व प्रदेश के बाहर जो परिसम्पत्तियाँ हैं उनके संरक्षण व आधिपत्य में लिये जाने की कार्यवाही करायी जायेगी। माह के प्रत्येक 5 तारीख को लक्ष्मणबाग संस्थान की बैठक होगी जिसमें किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की गरिमा को बनाये रखने के सभी आवश्यक कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने लक्ष्मणबाग गौशाला में शेड बाउण्ड्रीबाल निर्माण व गोबर गैस प्लांट के तत्काल सुधार किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में सदस्य डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी एवं जिला गौ-संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने लक्ष्मणबाग संस्थान व मंदिर में व्यवस्था संचालन व परिसम्पत्तियों के विषय में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि लक्ष्मणबाग मंदिर में प्रसाद बनाने वाले रसोइये का मानदेय बढ़ाकर पांच हजार रूपये कर दिया जाय। इससे पूर्व संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने लक्ष्मणबाग संस्थान का आय व्यय का विवरण व प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी हुजूर फरहीन खान, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, दीनानाथ शास्त्री, गोकर्णाचार्य, कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विकास निगम एसएस गौतम समाजसेवी महेन्द्र सर्राफ सहित पुजारीगण व संस्थान के संबंधित जन उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल एवं कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बैठक के उपरांत लक्ष्मणबाग गौशाला में गाय को गुड खिलाया।