विधिक साक्षरता शिविर वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ
रीवा 23 जुलाई 2020. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम में कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग व सभी मापदण्डों का पालन करते हुए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लावनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों की विशेष भूमिका होती है। वे समाज का आभूषण होते हैं और नई पीढ़ी उनके अनुभवों से बहुत सी बातें सीखती है। प्रत्येक परिवार में वरिष्ठ नागरिकों का होना उस परिवार की खुशहाली व कवच का परिचायक होती है। आज संयुक्त परिवारों के टूटने से परिवार के बुजुर्गजनों की स्थिति बदतर होती जा रही है। जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे विधिक अधिकार वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में है। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियमित किया गया है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु प्रावधान किए गये हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विधिक सहायता हेतु संपर्क कर सकता है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नि:शुल्क विधिक सहायता योजना व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वृद्धाश्रम के प्रभारी डॉ. प्रभाकर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वरिष्ठ नागरिकों को एक परिवार की भांति रखा जाता है और उनकी सेवा, सुरक्षा, इलाज आदि का पूरा इंतजाम किया जाता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग व सभी सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. राघवेन्द्र सिंह, पैरालीगल वालेंटियर, श्रीमती मीना सिंह एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।