सांसद जनार्दन मिश्र घर में ही बना रहे हैं मास्क
रीवा 04 अप्रैल 2020. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में विभिन्न स्तर पर अनेक तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। मास्क की कमी न हो इसे देखते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है और वह लॉकडाउन के दौरान घर में ही मास्क बना रहे हैं और उसे लोगों तक पहुंचा भी रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क एक जरूरी साधन है। रीवा जिले में मास्क की कमी को दूर करने के लिए स्वसहायता समूह की महिलाएं भी आगे आयी हैं। वहीं अब रीवा सांसद जनार्दन मिश्र घर में मशीन में बैठकर मास्क बनाने का काम कर रहे हैं। श्री मिश्र बताते हैं कि यह काम आसान नहीं है। शुरू में तो चार-पांच दिन मशीन चलाने व सीखने में ही लग गये लेकिन अब यह काम धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। वह दूसरों को भी प्रेरित करते हुए कहते हैं कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए लोग मास्क घर में ही बनायें, स्वयं लगायें व लोगों को लगाने हेतु प्रेरित करें। रीवा सांसद हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जनता की सेवा के लिए वह कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। इस विपत्ति की घड़ी में मास्क की कमी को दूर करने में उन्होंने मास्क बनाने का काम शुरू किया है जिसकी तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है।