राजेन्द्र शुक्ल की प्रेरणा से 500 बोरी खाद्य सामग्री की पहली खेप रीवा प्रशासन को सौंपी
रीवा 28 मार्च. रीवा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के गरीबों की मदद के लिए लोगों से अपील की थी उसी के तहत रीवा के व्यापारी बंधु तथा समाजसेवियों ने आज 500 लोगों की मदद के लिए 500 बोरी भोजन सामग्री जिला प्रशासन को सौंपी ।यह क्रम अनवरत जारी रहेगा क्योंकि राजेन्द्र शुक्ल का प्रयास है कि रीवा मे लॉकडाउन के तहत कोई गरीब भूखा न रहे । माई रीवा माई प्राईड टीम के द्वारा रीवा कलेक्टर को खाद्य सामग्री की बोरियां सौपी गई ,जो कि कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन में रोजमर्रा कमा कर खाने वाले गरीब परिवारों में बाटी जाएंगी। इस 1बोरी मे 15 किलो आटा 6 किलो चावल 3 किलो दाल 1 लीटर तेल एवं 1 किलो नमक कुल 26 किलो साम्रग्री शामिल है जो 1 परिवार को 21 दिन के लिए सहायतार्थ होगी।
Facebook Comments