संजीवनी क्लीनिक में चयन किये जायेंगे चिकित्सा अधिकारी
रीवा 06 फरवरी 2020. संजीवनी क्लीनिक की बढ़ती मांग को देखते हुए एमडीएनएचएम द्वारा नये दिशा निर्देश जारी किये गए है। मिशन संचालक एनएचएम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार संभागीय स्तर के जिलों में संचालित संजीवनी क्लीनिक हेतु मेडिकल ऑफिसर का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से जिला स्तर पर सीएमएचओ द्वारा किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों की सूची राज्य एनएचएम कार्यालय को प्रेषित की जाएगी। नियुक्ति आदेश राज्य एनएचएम कार्यालय से जारी किये जायेंगे। 25000 बेस सैलरी के मान से प्रतिमाह 25 ओपीडी प्रतिदिन और 25 ओपीडी के बाद 40 रूपये प्रति ओपीडी के मान से अधिकतम 75000 रूपये दिया जायेगा। सारा कार्य ऑनलाइन टैबलेट के माध्यम से किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पांण्डेय ने बताया कि जिले में कुल 4 संजीवनी क्लीनिक खोली जानी है, एक संजीवनी क्लीनिक खुल चुकी है, शेष तीनों संजीवनी क्लीनिक फरवरी महीने में प्रारंभ हो जाएगी। स्टाफ की पूर्ति होते ही कार्य की प्रगति परिलक्षित होने लगेगी।