जनप्रतिनिधियों से संबंधित पत्रों की अनिवार्य रूप से तामीली करायें – कलेक्टर
रीवा 27 दिसंबर 2019. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संबंधित पत्रों की अनिवार्य रूप से तामीली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को भेजे जाने वाले सभी पत्रों की स्पष्ट पावती कार्यालय में संधारित करें। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले सभी पत्रों को पृथक से पंजी बनाकर दर्ज करायें। जिसमें पत्र का क्रमांक, जनप्रतिनिधि का नाम, पत्र का विषय तथा तामीली दिनांक का स्पष्ट उल्लेख करें। कार्यालय से जारी पत्र जनप्रतिनिधि के पते पर जिस व्यक्ति ने प्राप्त किया है। उसका नाम तथा हस्ताक्षर का स्पष्ट उल्लेख करें। इस संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि आपकी अनुपस्थिति में पत्र किस व्यक्ति को तामील कराना है उसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय को कृपया उपलब्ध करायें।