कलेक्टर ने चलित प्रयोगशाला को दिखाई हरी झण्डी
रीवा 07 दिसंबर 2019. जिन स्कूलों में प्रयोगशाला नहीं है वहां छात्रों को भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान का प्रयोग कराने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने चलित प्रयोग शाला को हरी झण्डी दिखाकर स्कूलों की ओर रवाना किया।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, संयुक्त संचालक शिक्षा अंजनी त्रिपाठी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी भारती श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल सहित शिक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि चलित प्रयोगशाला प्रतिदिन एक प्रयोगशाला विहीन विद्यालय में जायेगी इसमें प्रायोगिक उपकरणों के साथ ही भौतिक, रसायन तथा जीव शास्त्र के शिक्षक होंगे जो दिनभर उस विद्यालय के छात्रों को प्रयोग करायेंगे। प्रयोगशाला का आगामी तीन माह का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। इसमें प्रयोगशाला विहीन 60 स्कूल कव्हर किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि चलित प्रयोग शाला में शिक्षक नियमित रूप से छात्रों को प्रयोग करायें ताकि वे पूर्ण रूप से दक्ष एवं पारंगत हो जाये और उन्हें प्रयोग करने में कठिनाई न आये। छात्रों को प्रायोगिक इक्वीयमेंट की भी जानाकरी दी जाय।