शुद्ध के लिये युद्ध अभियान अन्तर्गत कार्यवाही जारी
रीवा 23 नवम्बर 2019. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान अन्तर्गत कार्यवाही जारी है। किसानों को उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने की दृष्टि से विकासखंड रीवा में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अनुविभागीय कृषि अधिकारी रीवा डी.के. सिंह एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा विपणन संघ, बीज निगम एवं निजी विक्रेताओं की दूकान से बीज के 26 तथा उर्वरक के 28 नमूने लिए जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजें गये। जिसमें से चार विक्रेताओं को गुण नियंत्रण आदेश के उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया साथ ही विक्रेताओं को रेट तथा स्कंध सूची दुकान के बाहर प्रदर्शन करने का निर्देश दिये गये। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि अधिक कीमत पर बीज व उर्वरक बेचने एवं बिना लाइसेंस के उर्वरक, बीज, कीटनाशक बेचने वाले के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर विक्रेता का लाइसेंस रद्द कर विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि यह विशेष अभियान विकासखंड रीवा में प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।