शास. शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रीवा मे रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
रीवा 06 नवम्बर 2019. महर्षि चरक रेड रिवन क्लब, शास. शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रीवा एवं मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति रीवा के संयुक्त तत्वाधान में एड्स नियंत्रण एवं रक्तदान संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शास.शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. बीएल मिश्रा ने एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, टी.बी. मुक्त भारत, तम्बाकू मुक्त रीवा तथा एनसीडी (नॉन कम्यूनिकेवल डिजीज) के विषय में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि रीवा जिले में 150 से अधिक बच्चे एचआईवी पाजिटिव हैं। इसकी जांच के लिए नौ आईसीटीसी केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने सभी को रक्तदान अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि तम्बाकू सेवन में रीवा जिला अब्वल तथा टी.बी. ग्रसित रोगी भारत में सर्वाधिक हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रफुल्ल कुमार शुक्ल ने कहा कि रक्तदान अभियान को इतना अधिक प्रसारित किया जाना चाहिए कि कोई भी जरूरतमंद रक्त के कारण जीवन से वंचित न हो। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी इस अभियान में भागीदार बनें। इस हेतु उन्होंने महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों से आगे आने की अपील की।
महर्षि चरक रेड रिवन क्लब, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रीवा के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। आभार प्रदर्शन नागेन्द्र सिंह तिवारी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्य डॉ. मीरा उपाध्याय, डॉ. दीपा अग्निहोत्री, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. सुनील तिवारी सहित एमएड एवं बीएड के समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं द्वारा 25 यूनिट रक्त दान किया गया।