अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
रीवा 11 अक्टूबर 2019. अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज 11 अक्टूबर को स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर विद्यार्थियों ने रंगोली व पोस्टर के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। शहर के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, 2, बाल भारती, गीता ज्योति, सेंट्रल एकेडमी, बीएनपी, बांधव पब्लिक स्कूल, राजहंस, विद्या स्थली एवं श्रवण कुमारी विद्यालय के 317 बालक-बालिकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या से समाज पर प्रभाव एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान बच्चों ने सामूहिक योगा अभ्यास प्रदर्शन में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में श्रीमती भारती श्रीवास्तव जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेटी-बेटा एक समान है दोनों को एक जैसा प्यार देना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने उपस्थितों को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। सहायक संचालक आशीष द्विवेदी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति पथ पर बढ़ने की कामना की। रंगोली प्रतियोगिता में सेन्ट्रल एकेडमी की ज्योति पाण्डेय को प्रथम, प्रिया द्विवेदी श्रवण कुमारी स्कूल को द्वितीय तथा बाल भारती की पायल सिंह को तीसरा स्थान मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में सेंट्रल स्कूल क्रमांक-1 की स्मिता द्विवेदी को पहला तथा शालनी मिश्रा को दूसरा व सेंट्रल एकेडमी स्कूल की सोनल परबीन को तीसरा स्थान मिला। दिया एवं थाली डेकोरेशन में आयुषी कुशवाहा सेंट्रल एकेडमी को प्रथम, पलक श्रीवास्तव गीता ज्योति को द्वितीय एवं काजल पटेल सेंट्रल एकेडमी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।