शासन संधारित मंदिरों का डाटा बैंक बनेगा
विधायक तय करेंगे अपने क्षेत्र के पारम्परिक खेल
धर्मस्व, खेल एवं युवा कल्याण परामर्शदात्री समिति की बैठक में निर्णय
शासन संधारित मंदिरों का डाटा बैंक बनाने तथा विधायक कप के तहत कौन-सा पारम्परिक खेल खेला जायेगा इसका निर्णय विधायकों द्वारा किया जायेगा। यह निर्णय खेल एवं युवा कल्याण तथा धार्मिक एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिया गया।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि इस वर्ष से सभी आयु वर्ग के दिव्यांग भी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ उठा सकेंगें। इनके साथ अनुरक्षक भी यात्रा कर सकेगा। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी शासन संधारित मंदिरों की जानकारी एकत्रित कर डाटा बैंक बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित विधायकों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की। धर्मस्व मंत्री ने कहा कि प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए समिति का गठन किया जाय जिसमें पुरातत्व विशेषज्ञ, वास्तुशास्त्री, पंडित आदि सदस्य के रूप में शामिल हो। विधायकों ने सुझाव दिया कि मंदिरों के जीर्णोद्धार का डीपीआर पुरातत्व विभाग द्वारा बनाया जाना चाहिए।
विधायकों ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप को एक अभिनव पहल बताते हुए इसके विस्तार पर जोर दिया। खेल मंत्री ने निर्देशित किया कि विधायक कप में कौन-सा पारम्परिक खेल खेला जाये, इसका निर्णय खुद विधायकों का होगा। जिला खेल अधिकारी विधायकों से समन्वय बनाकर ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने में मदद करेंगें।
बैठक में समिति के सदस्य, विधायक श्री गिरीश भंडारी, श्री दिव्यराज सिंह, श्री आशीष गोविन्द शर्मा तथा श्री दिलीप सिंह परिहार मौजूद थे।