नवकरणीय मंत्री ने स्थानीय विकास निधि से 7.5 करोड़ का चेक प्रदान किया
सोलर प्लांट में स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर – श्री यादव
हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के किये हैं कार्य – नवकरणीय ऊर्जा मंत्री
रीवा 26 सितंबर 2019. ऐशिया की सबसे बड़ी सौर परियोजना रीवा सोलर पॉवर लिमिटेड में आयोजित समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा कुटीर ग्राम उद्योग मंत्री हर्ष यादव ने स्थानीय विकास के लिए 7.5 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की। उन्होंने क्षेत्र में विकास के लिए यह राशि कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव को प्रदान की। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि सोलर पावर प्लांट में स्थानीय युवाओं को पात्रता के अनुसार रोजगार का अवसर दिया जायेगा। सोलर पावर प्लांट की ओर से सामाजिक दायित्व के तहत 7 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि दी गयी है। इससे क्षेत्र के विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। समारोह से पूर्व उन्होंने सोलर प्लांट की विभिन्न ईकाइयों का निरीक्षण किया।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के कार्य किये हैं। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। निराशितों तथा वृद्धजनों की पेंशन दुगनी कर दी गयी है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दिया गया है। इससे हजारों कन्याओं के विवाह करायें गये हैं। जय किसान ऋण माफी योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को ऋण मुक्ति का उपहार दिया गया है। गौवंश के संरक्षण के लिए शीघ्र ही पूरे प्रदेश में गौशालाओं की व्यवस्था की जायेगी। गौशालाओं का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि रीवा सोलर प्लांट ऐशिया की सबसे बड़ी ईकाइ है पूरे प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास किये जा रहे हैं। समारोह में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के प्रबंधक संचालक श्री राजीव रंजन मीणा ने कहा कि सोलर प्लांट में सोलर प्लांट की कुल क्षमता 750 मेगावाट है इसमें वर्तमान में 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। शीघ्र ही यह प्लांट पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन करने लगेगा। समारोह में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सोलर प्लांट से प्राप्त राशि से गुढ़ के कष्टहरनाथ मंदिर, भैरवनाथ मंदिर तथा गुढ़ में देवी मंदिर में विकास के कार्य करायें जायेंगे। इसके आलवा इस राशि का उपयोग विकास के अन्य कार्यों में होगा। जिसका लाभ आमजनता को मिलेगा। समारोह में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, त्रियुगीनारायण भगत ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, मंजूलता तिवारी, रमाशंकर सिंह, विद्यावती पटेल, बविता साकेत, गुरूमीत सिंह मंगू, सुखेन्द्र सिंह बन्ना तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। समारोह में एसडीएम शिवांगी अग्रवाल, ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री एस.एस. गौतम तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।