निरामयम स्वास्थ्य शिविर में 54 रोगियों को मिली नि:शुल्क उपचार की सुविधा
रीवा 23 सितंबर 2019. आयुष्मान भारत योजना तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में निरामयम नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रस्त 54 रोगियों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली। शिविर का शुभारंभ संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. एसके त्रिपाठी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक ने कहा कि शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। गंभीर तथा जन्मजात बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को निरोग बनाया जायेगा। शिविर में जन्मजात हृदय रोग, बहरापन, मोतियाबिंद, कूल्हे का विकसित न होना, जीभ का जुड़ा होना, मुड़े हुए पैर तथा भेंगापन का उपचार किया जा रहा है।
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में आयुष्मान कार्डधारी हितग्राहियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की जायेगी। आयुष्मान योजना से कैंसर सर्जरी, हृदय के ऑपरेशन, घुटना तथा हिप ज्वाइंट बदलने, रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी तथा अन्य रोगों का उपचार किया जायेगा। जिले भर में आयुष्मान योजना से तीन हजार से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग के 17, बाल श्रवण योजना से चार तथा जीभ एवं ओठ जुड़े हुए नये बच्चों का चिन्हांकन किया गया। आयुष्मान योजना से नौ महिलाओं को मातृत्व सुख देने के लिए आवश्यक ऑपरेशन तथा मुड़े हुए पैर के चार रोगियों को उपचार के लिए चिन्हांकन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर तथा सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।