विन्ध्य के विकास कार्यों को देखने जल्द ही रीवा आयेंगे प्रदेश के राज्यपाल
विन्ध्य के विकास पर राजेन्द्र शुक्ल ने की राज्यपाल से चर्चा
गत दिवस विन्ध्य के विकास पुरुष के नाम से अपनी पहचान बना चुके वर्तमान रीवा विधायक तथा पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन राजेन्द्र शुक्ल, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के रीवा जिलाध्यक्ष संयोजक कवि एवं लेखक देवेंद्र पांडे बेधड़क तथा सेमरिया के युवा विधायक के .पी .त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से सौजन्य मुलाकात की। राजेंद्र शुक्ल ने राज्यपाल से लगभग आधे घंटे विन्ध्य के विकास को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की। वर्तमान में हुए विकास कार्यों तथा हो रहे विकास कार्यों से राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल महोदय ने राजेन्द्र शुक्ल द्वारा रीवा विन्ध्य मे स्थापित सोलर पावर प्लांट तथा व्हाइट टाइगर सफारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मै जल्द ही विन्ध्य मे आकर इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का अवलोकन करुंगा। युवा विधायक के.पी.त्रिपाठी अपने नेता राजेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व मे राज्यपाल से सौहार्द मुलाकात करते हुए निवेदन किया कि आपके रीवा आगमन से क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यों को सकारात्मक गति मिलेगी। कवि देवेंद्र पांडे ने इस मुलाकात में विंध्य का यशोगान करते हुए राज्यपाल को अपनी दो पुस्तकें बसामन मामा, मांद का गूंजा जंगल, कविताएं विंध्याचल की माटी, स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाएं जैसी रचनाएं भेंट की। “अनकहा लखनऊ” जो टंडन जी की किताब है जिसके संपादक विनय जोशी वरिष्ठ पत्रकार हैं उस पर भी विस्तार से चर्चा हुई ।इस मुलाकात के दौरान विनय जोशी भी मौजूद रहे।
Facebook Comments