सेवा निवृत्ति पर अपर कमिश्नर श्री अग्नेय को दी गई भावभीनी विदाई

श्री अग्नेय ने शासकीय सेवा की चादर को धवलता से ओढ़कर वापस किया – कमिश्नर डॉ. भार्गव
श्री अग्नेय ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में शानदार कार्य किया – डॉ. भार्गव

रीवा 31 अगस्त 2019. संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में सेवा निवृत्त अपर आयुक्त श्री मधुकर अग्नेय को भावभीनी विदाई दी गई। अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया। इस अवसर पर भावपूर्ण उद्बोधन देते हुए रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि जिस तरह जन्म लेने के साथ मृत्यु निश्चित हो जाती है उसी तरह शासकीय सेवा के साथ सेवा निवृत्त होना भी जुड़ा हुआ है। श्री अग्नेय ने रीवा में शानदार कार्यकाल पूरा किया। आपने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में रीवा को सबसे पीछे से प्रदेश में प्रथम स्थान में पहुंचाकर शानदार उपलब्धि दी।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि हर कार्य को सकारात्मक दृष्टिकोण से करने से सफलता निश्चित मिलती है। हम जैसा व्यवहार करते हैं समाज को, देश को जो देते हैं वही हमें वापस मिलता है। जीवन में सरलता के साथ वक्रता भी होती है। हमारा जीवन गूंज की तरह है। हम अच्छा करें तो हमें अच्छा ही मिलेगा। श्री अग्नेय का 1987 से मुझसे जुड़े हुए हैं। आपने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों में सफलता पूर्वक कार्य किया। भिण्ड जिले में कलेक्टर के रूप में आपका कार्यकाल बहुत सफल रहा। रीवा संभाग में आने से हर अधिकारी घबराता है। यहां राजस्व प्रकरणों की संख्या बहुत अधिक है। आपने धैर्य पूर्वक राजस्व प्रकरणों का निराकरण करके उल्लेखनीय कार्य किया है। आपने शासकीय सेवा की चादर को धवलता से ओढ़ा और उसे धवल रूप में ही आज वापस करके जा रहे हैं। यही आपकी सबसे बड़ी सफलता है। ईश्वर आपको सदा स्वस्थ और प्रसन्न रखे।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त अपर कमिश्नर श्री अग्नेय ने कहा कि सेवा निवृत्ति को स्वीकार करना कठिन है लेकिन इसे स्वीकार करना पड़ेगा। मैं रीवा आना नहीं चाहता था लेकिन जब रीवा आ गया तो मुझे डिप्टी सेक्रेटरी, उसके बाद अपर सेक्रेटरी तथा सेक्रेटरी पद पर पदोन्नति मिली। यहां के लोग मिलनसार और कानून के जानकार हैं। उनकी बात यदि धैर्य से सुनी जाये तो कोई कठिनाई नहीं आती है। रीवा में जो अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगा वह हर जगह सफल होगा। सीखने के लिए रीवा सबसे अच्छा जिला है। हर प्रशिक्षु अधिकारी को यहां अवश्य पोस्ट करना चाहिए। यहां मैंने अच्छा कार्य करने का प्रयास किया और सफल भी रहा। सहयोगी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से अच्छा सहयोग मिला। रीवा का समय मेरे शासकीय सेवा का सबसे शानदार समय है। कार्यक्रम में अपर आयुक्त बीएल कुलेश ने कहा कि श्री अग्नेय मेरे परम मित्र और सहयोगी हैं। वे सेवा निवृत्त होने के बाद भी सदैव अच्छा कार्य करते रहेंगे। संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा ने श्री अग्नेय को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देते हुए शेष जीवन का सकारात्मक उपयोग करने की कामनाएँ की।
समारोह में श्री अग्नेय को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों श्री शर्मा, श्री उपाध्याय, श्री नापित एवं अन्य कर्मचारियों ने श्री अग्नेय से जुड़े संस्मरण सुनाये। समारोह में संयुक्त संचालक पेंशन आरपी प्रजापति, उप संचालक सतीश निगम तथा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *