हरियाली महोत्सव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

म0प्र0 शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण से संबंधित विभिन्न विषयो पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने पर्यावरण से जुडे विभिन्न पहलुओ पर अपने सारगर्भित विचार रखे। हरियाली महोत्सव पर ‘‘ एक अभियान धरती के श्रृंगार का ‘‘ विषय वस्तु पर आधारित उच्च शिक्षा विभाग, म0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित विषयों पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना पक्ष एवं सुझाव प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा। प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी प्रो0 सलिल पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 के0के0सिंह ,प्राध्यापक डॉ0 एस.पी.सिंह, प्रो0 एस.पी.एस.चौहान, डॉ0 के.डी.तिवारी, डॉ0 मन्जूर अहमद मन्सूरी , डॉ0 आलोक कुमार मिश्र, डॉ0 वरूण शुक्ला, डॉ0 आशीष बृज, प्रो0 भोला प्रसाद साहू, डॉ0 राहुल शर्मा, डॉ0 कमलेश कुमार गुप्ता सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा समस्त कर्मचारीगण एवं मीडिया के सदस्य उपस्थित रहे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *