मुम्बई में मध्यप्रदेश सरकार का अतिथि गृह “मध्य-लोक” तैयार

मुख्यमंत्री  कमल नाथ करेंगे उद्धघाटन

भोपाल : बुधवार, अगस्त 7, 2019

 

मध्यप्रदेश सरकार का नवी मुम्बई, वाशी में लगभग 81 करोड़ लागत का अतिथि गृह ‘मध्य-लोक’ बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ गुरूवार, 8 अगस्त को अतिथि गृह का उद्धघाटन करेंगे। सर्व सुविधा-युक्त भवन में 48 रूम, कान्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम, स्टॉफ डाईनिंग, केफेटेरिया और केंटीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गुड़गाँव की एक कम्पनी द्वारा वास्तुकार की सेवाएँ दी गयीं।

अतिथि गृह का कमर्शियल एरिया करीब 2000 वर्ग मीटर और ऊँचाई 30 मीटर है। कुल 3879 वर्ग मीटर के भू-खण्ड में भू-तल का क्षेत्र 1939 वर्ग मीटर है। चार मंजिल अतिथि गृह में पर्यटन सूचना केन्द्र भी शामिल हैं। भवन में अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिये सूट और वीआईपी सूट के साथ ही 6 डीलक्स कक्ष, 18 स्टेण्‍डर्ड कक्ष, 2 डॉरमेट्री और 3 स्टॉफ क्वार्टर्स शामिल हैं। भूतल के अलावा लोवर और अपर बेसमेंट में विद्युत कक्ष, लॉन्ड्री रूम, पम्प रूम और पार्किंग स्थल इत्यादि भी बनाया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *