राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव
रीवा 08 जुलाई 2019. पटना में 66वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 11 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की टीम भी जायेगी। मध्यप्रदेश की टीम का प्रशिक्षण शिविर गत एक जुलाई से शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा था जिसका आज 8 जुलाई को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहीं महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहवर्धन किया। कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. भार्गव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि पटना में होने जा रही राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर का मौका रीवा में मिला है। दुनिया में कबड्डी ही ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी एक बार बाहर हो जाने के बाद पुन: खेलने के लिए आता है। यह बहुत प्राचीन खेल है। कबड्डी में भारतीय टीम ने हमेशा अच्छा प्रयास किया है। इस गौरव को बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने खिलाडियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं मध्यप्रदेश, का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दी।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रीवा कार्पोरेशन एरिया कबड्डी संघ द्वारा किया गया। शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश की 20 महिला खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर डॉ. भार्गव ने चयनित खिलाड़ियों से रूबरू होकर परिचय प्राप्त किया और माला पहनाकर शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर कोच आनंद यादव, मैनेजर पायल सिंह, रीवा कार्पोरेशन एरिया कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह, जिला जेल अधिकारी राजेश शाक्य, म.प्र. की एक मात्र महिला रेफरी एवं संघ की सचिव अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शना बांकड़े सहित संघ की सह सचिव प्रतिमा सिंह, सदस्य लीला श्रीवास एवं रीतिका शुक्ला तथा अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।