प्रवेशोत्सव में नि:शुल्क पुस्तकें पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

रीवा 24 जून 2019. मध्यप्रदेश शासन बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है। बच्चों की शिक्षा के लिए शासन द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। गरीब बच्चों की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्कूल चलें हम अभियान के तहत 24 जून को स्कूल प्रारंभ होने के दिन रीवा जिले में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गये। कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलपरा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया। स्कूल में पहले ही दिन इस तरह से स्वागत होने और नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके चेहरे पर प्रसन्नता के क्षण नजर आ रहे थे। स्कूल के बच्चे कमिश्नर डॉ. भार्गव को अपने बीच पाकर भी बेहद खुश थे। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन कर प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है। प्रतिदिन स्कूल आने से ही शिक्षा प्राप्त हो सकती है। शिक्षा से हमारा अज्ञानता रूपी अंधकार दूर होता है। इस अवसर पर उन्होंने अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी कुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी रामनरेश पटेल सहित डीपीसी, बीआरसीसी, विद्यालय के प्राचार्य शिक्षण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *