मरीजों के उपचार व अन्य आवश्यक सुविधायें बाधित न हों – कमिश्नर डॉ. भार्गव
जूनियर डॉ. एसोसिएशन द्वारा हड़ताल में जाने के मद्देनजर कमिश्नर ने दिये निर्देश
रीवा 16 जून 2019. पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई घटना के संबंध में रीवा के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा भी 17 जून को प्रात: 6 बजे से 18 जून को प्रात: 6 बजे तक हड़ताल में जाने का फैसला किया गया है। तदनुक्रम में रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मेडिकल कालेज में बैठक कर निर्देश दिए कि हड़ताल की स्थिति में मरीजों के उपचार व अन्य आवश्यक सुविधाएं बाधित न हों। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि आपात कालीन व्यवस्थाओं सहित सामान्य स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे ओपीडी/आईपीडी सुचारू रूप से संचालित हों।
मेडिकल कालेज में डॉक्टर्स के साथ बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि अस्पताल में मरीज को तत्काल बिना किसी विलम्ब के अटेन्ड करते हुए उपचार की व्यवस्था करें। वार्ड व ओपीडी में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स का नाम सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाये तथा इस दौरान कोई भी डॉक्टर अवकाश पर न रहे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आयुर्वेद चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व नर्स को भी मुस्तैद किया जाये ताकि स्वास्थ्य सेवाओं पर किसी भी प्रकार का असर न पड़े। कमिश्नर ने कहा कि ओपीडी में सभी डॉक्टर उपस्थित रहकर मरीजों को देखें तथा उनकी अस्पताल में राउण्ड ओ क्लॉक ड्यूटी भी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि यदि यह सांकेतिक हड़ताल आगे भी जारी रहती है तो उसकी अभी से वैकल्पिक व्यवस्था की कार्ययोजना बनाई जाये तथा यदि आवश्यक हो तो अवकाश प्राप्त चिकित्सकों की भी सेवायें ली जायें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने जूनियर डॉक्टर से भी संवाद स्थापित करते हुए कहा कि मानवीय दृष्टिकोण को सामने रखते हुए कार्य करें जिससे मरीजों को उपचार मिल सके तथा स्वास्थ्य सेवायें सुचारू रूप से संचालित होती रहें। उन्होंने मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्षों से हड़ताल के दौरान वार्ड एवं ओपीडी में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में बनाई गई कार्ययोजना व चिकित्सकीय स्टाफ की लगाई गई ड्यूटी की भी जानकारी प्राप्त की। डीन मेडिकल कालेज डॉ पीसी द्विवेदी ने बताया कि हड़ताल के कारण मरीजों को दिक्कत न हो इस हेतु पूरी सतर्कता के साथ वैकल्पिक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी गई हैं। डॉक्टर्स की उपस्थिति लेते हुए राउण्ड ओ क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है ताकि उपचार की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एसके सालम सहित चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।