ट्रांसमिशन कम्पनी ने स्थापित किये नये कीर्तिमान

26 नये अति उच्च-दाब उप-केन्द्र और 2155 सर्किट कि.मी. नई उच्च-दाब लाइन का निर्माण
भोपाल : मंगलवार, जून 4, 2019

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनेक नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कम्पनी ने वर्ष 2018-19 में 26 नये अति उच्च-दाब उप-केन्द्रों का निर्माण और 2155 सर्किट किलोमीटर नई उच्च-दाब लाइनों का निर्माण किया है। कम्पनी ने इसके पहले वर्ष 2015-16 में 24 अति उच्च-दाब उप-केन्द्र और वर्ष 2010-11 में 1846 सर्किट किलोमीटर उच्च-दाब लाइन का निर्माण किया था। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उपलब्धि के लिये कम्पनी के स्टॉफ को बधाई दी है।

कम्पनी के प्रबंध संचालक ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता में 4870 एमव्हीए की वृद्धि की गई है, जो अभी तक की सर्वाधिक है। कम्पनी द्वारा जायका, एडीवी, यूबीआई और ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर वृहद परियोजनाओं के साथ-साथ प्रदेश में रेल विद्युतीकरण की विभिन्न योजनाओं में 16 नये ट्रेक्शन उप-केन्द्रों के लिये 145 सर्किट किलोमीटर लाइन का निर्माण किया गया है।

2.71 प्रतिशत की न्यूनतम पारेषण हानि का कीर्तिमान

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी द्वारा 31 मार्च, 2019 की स्थिति में 99.59 प्रतिशत की विद्युत प्रणाली की उपलब्धता और 2.71 प्रतिशत की न्यूनतम पारेषण हानि का भी कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसके साथ ही कम्पनी द्वारा विद्युत पारेषण प्रणाली से 14089 मेगावॉट की अब तक की सर्वाधिक विद्युत माँग की आपूर्ति भी सुचारु रूप से की गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *