प्रदेश में पाँच माह में सुचारु विद्युत प्रदाय के समाधानकारी प्रयास

भोपाल : मंगलवार, जून 4, 2019

प्रदेश में सुचारु विद्युत प्रदाय के लिये पिछले 5 माह में विद्युत वितरण कम्पनियों ने बहु-आयामी प्रयास किये हैं। इस अवधि में एक लाख 54 हजार 839 किलोमीटर विद्युत लाइनों का संधारण किया गया। इनमें 33 के.व्ही. की 22 हजार 900, 11 के.व्ही. की एक लाख 9 हजार 623 और एल.टी. लाइन का 22 हजार 316 किलोमीटर की लम्बाई में संधारण किया गया। साथ ही 33/11 के 17 हजार 221 सब-स्टेशन्स का भी सुधार, मरम्मत और संधारण किया गया।

नये कनेक्शन

इस अवधि में सौभाग्य योजना में बिजली विहीन 19 लाख घरों में बिजली पहुँचाई गई।

नये अधोसंरचना कार्य

पिछले 5 माह में प्रदेश में 22 अति उच्च-दाब पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और 81 नये सब-स्टेशन का निर्माण किया गया। कुल 1134 किलोमीटर हाई टेंशन लाइन डाली गई। इसके अलावा 175 अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर और 54 हजार 887 नये डीटीआर स्थापित हुए। कुल 26 हजार 624 किलोमीटर नई विद्युत लाइनें भी डाली गई हैं। इनमें 33 के.व्ही. की 936 किलोमीटर और 11 के.व्ही. की 25 हजार 688 किलोमीटर लाइन शामिल हैं।

कॉल-सेंटर से समस्या समाधान

प्रदेश में एक जनवरी से 2 जून की अवधि में विद्युत कम्पनियों के कॉल-सेंटर्स पर प्राप्त लगभग 100 फीसदी शिकायतों का समाधान किया गया। इस दौरान प्राप्त 8 लाख 78 हजार 451 शिकायतों में से 8 लाख 77 हजार 820 शिकायतों का निराकरण किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *