पीड़ित को राहत देने मे सह्रदयता रखना जरूरी है

110316n1

गृहमंत्री श्री गौर अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना कार्यशाला में

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि पीड़ित को राहत देने में सद्ददयता रखना चाहिये। श्री गौर मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना पर आज प्रशासन अकादमी में एक-दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन कर रहे थे।

कार्यशाला में 9 जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट एवं न्यायिक अधिकारी शामिल हुए।

श्री गौर ने कहा कि पीड़ित को मदद करने शुरू की गयी इस योजना का यह पहला वर्ष है। उन्होंने अपेक्षा की कि अधिकारी कार्यशाला में अपने अनुभव साझा कर क्रियान्वयन-स्तर की जटिलताओं को सरल करने में एक कदम और आगे बढ़ेंगे। पीड़ित को समय पर मदद मिलेगी। अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी. पी. सिंह ने योजना की जानकारी दी। अकादमी की महानिदेशक श्रीमती कंचन जैन ने भी संबोधित किया।

पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह और सदस्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश नायक मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *