रीवा जिले की 12वीं की मैरिट सूची में 8 विद्यार्थियों को मिला स्थान
रीवा 15 मई 2019. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। इनमें रीवा जिले की मैरिट सूची में 8 विद्यार्थियों को स्थान मिला है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल ने बताया कि कला वर्ग में 455 अंक प्राप्त करके शासकीय माण्डल हायर सेकेण्डरी स्कूल मऊगंज के छात्र विपिन कुमार तिवारी प्रथम स्थान पर रहे जबकि सूची में दूसरा स्थान श्री रघुनाथाचार्य द्विवेदी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गौरी के छात्र हर्षित कुमार शुक्ला को मिला है उन्हें कुल 455 अंक मिले हैं। विज्ञान वर्ग में 469 अंक प्राप्त करके सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू नगर रीवा के छात्र आशीष मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैरिट सूची में दूसरा स्थान 468 अंकों के साथ सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जेल रोड रीवा के विद्यार्थी कन्हा तिवारी को प्राप्त हुआ है। सूची में तीसरे स्थान पर 467 अंकों के साथ सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल निराला नगर के अमन कुमार पटेल रहे हैं।
मैरिट सूची में कामर्स समूह में प्रथम स्थान 469 अंकों के साथ फोमेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा के छात्र चंचल द्विवेदी को मिला है। इसमें दूसरे स्थान पर 466 अंकों के साथ सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल जेल रोड रीवा की छात्रा मोनिका शुक्ला रहीं हैं। कृषि समूह में 450 अंकों के साथ माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाइन रीवा के काजल सिंह पटेल ने मैरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।