राजभवन में समर कैम्प में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
भोपाल : सोमवार, मई 13, 2019
राजभवन में समर कैम्प में स्कूली बच्चों का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प में कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शा.मा. शाला, कुम्हारपुरा प्राथमिक शाला, रोशनपुरा और राजभवन कर्मियों के बच्चे उपस्थित थे।
कैम्प में एम्स के चिकित्सकों ने बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। नेत्र संबंधी विकार के उपचार के लिए बच्चों को व्यायाम आदि का परामर्श दिया गया। दंत चिकित्सकों ने बच्चों के दाँतों की जाँच की, तो लगभग 70 बच्चे दंत रोगी पाये गये, जिन्हें आवश्यक उपचार और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। कैम्प में कुल 19 बच्चे स्वस्थ पाये गये। शेष 59 बच्चों में स्पाइन, गले की मांशपेशियों, पैरों में कमजोरी, कंधे, घुटने आदि में दर्द की जानकारी मिलने पर आवश्यक व्यायाम और सावधानियों के बारे में समझाइश दी गयी।
Facebook Comments