मतदाताओं को दिलाई गई शपथ निष्पक्ष, नि:स्वार्थ तथा बिना किसी प्रलोभन के करें मतदान
रीवा 04 मई 2019. रीवा संसदीय क्षेत्र में मतदान होने में एक दिन का समय शेष है। मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास किया गया है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कई कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। अंतिम समय में भी मतदाता जागरूकता रैली, शपथ कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी श्रंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा त्योंथर परियोजना अन्तर्गत चाकघाट सेक्टर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सार्वजनिक स्थलों से गुजरती हुई ग्रामीणों के घरों तक पहुंची। जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे 6 मई को निष्पक्ष, नि:स्वार्थ तथा किसी प्रलोभन में आये बिना मतदान करने अवश्य जायें और देश के मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बनें। इस मौके पर चाकघाट सेक्टर की पर्यवेक्षक ज्योत्सना सिंह सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।