व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष में पहुंच कर मीडिया मॉनीटरिंग गतिविधियों का किया निरीक्षण
रीवा 27 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पिं्रट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली पेड न्यूज की निगरानी व विज्ञापन प्रमाणित करने के लिए गठित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) प्रकोष्ठ का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक त्रिभुवन यादव ने निरीक्षण किया तथा मॉनीटरिंग गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पिं्रट मीडिया में पेड न्यूज तथा विज्ञापन दरों के आकलन की जानकारी ली साथ ही केबिल नेटवर्क के प्रसारण पर निगरानी रखने व रिकार्ड किये जाने की प्रक्रिया के संबंध में पूछतांछ की। प्रेक्षक ने रजिस्टर में जानकारी के संधारण व व्यय लेखा प्रकोष्ठ तथा निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के अधिकारियों/कर्मचारियों ने पिं्रट मीडिया में व्यय के आकलन सहित अब तक की गई कार्यवाही के विषय में प्रेक्षक को विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक ने एमसीएमसी द्वारा किये जा रहे अनुवीक्षण कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस दौरान व्यय अनुवीक्षण समिति के सदस्यों सहित एमसीएमसी प्रकोष्ठ के मृत्युंजय मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्राणनाथ पाण्डेय, संजय सिंह, धीरेन्द्र साकेत, बाबूलाल सेन उपस्थित थे।