तीसरे चरण में नाम वापसी के बाद 136 विधिमान्य अभ्यर्थी
चौथे चरण के लिये 54 अभ्यर्थियों के 70 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त
भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 26, 2019
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत तीसरे चरण (देश के छठवें चरण) में निर्वाचन के लिये नाम वापसी के बाद 136 विधिमान्य अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। तीसरे चरण के लिये मतदान की तारीख 12 मई निर्धारित है।
तीसरे चरण में संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं। नाम वापसी के बाद इन 8 संसदीय क्षेत्रों में से मुरैना में 25, भिण्ड (अजा) में 18, ग्वालियर में 18, गुना में 11, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 विधिमान्य अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इन क्षेत्रों में आज नाम वापसी की अंतिम तारीख थी।
लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण (देश के सातवें चरण) के लिये अधिसूचना प्रकाशन दिनांक 22 अप्रैल से आज तक 54 अभ्यर्थियों के 70 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। इस चरण में शामिल 8 संसदीय क्षेत्रों में से देवास (अजा) में 5 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र, उज्जैन (अजा) में 5 के 7, मंदसौर में 6 के 7, रतलाम (अजजा) में 5 के 10, धार (अजजा) में 7 के 8, इंदौर में 11 के 11, खरगोन (अजजा) में 8 के 10 और खण्डवा में 7 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।
आज चौथे चरण के निर्वाचन के लिये 8 संसदीय क्षेत्रों में 27 अभ्यर्थियों ने 38 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये हैं। इस चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 3 अभ्यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र, उज्जैन (अजा) में 2 के 3, मंदसौर में 2 के 2, रतलाम (अजजा) में 2 के 5, धार (अजजा) में 5 के 5, इंदौर में 6 के 6, खरगोन (अजजा) में 3 के 5 और खण्डवा में 4 अभ्यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।