विश्व धरोहर दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 16, 2019
पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दिन श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में सुबह 9 से 11 बजे तक बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता और 11 बजे से ‘ग्वालियर स्टेट : ग्लास निगेटिव के छायाचित्र” विषय पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इसके बाद पूर्वान्ह 11.30 बजे से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व संयुक्त महानिदेशक डॉ. एस.वी. ओता का ‘लद्दाख हिमालय की प्रागैतिहासिक पृष्ठभूमि-जम्मू और कश्मीर” विषय पर व्याख्यान होगा। शाम 7.30 बजे नई दिल्ली की सुप्रतिष्ठित गायिका सुश्री सुनन्दा शर्मा का गायन होगा।
Facebook Comments