मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में सम्पन्न हुआ वन्दे-मातरम्
भोपाल : सोमवार, अप्रैल 1, 2019
मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में आज प्रात: 11 बजे राष्ट्रगीत वन्दे-मातरम् और राष्ट्रगान जन-गण-मन का सामूहिक गायन सम्पन्न हुआ। सामूहिक गायन के लिये सुबह 10.40 बजे पुलिस बैंड शौर्य स्मारक से मंत्रालय की ओर अग्रसर हुआ। पुलिस बैंड के साथ आगे बढे इस मार्च में जनसामान्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्च के दौरान पुलिस बैंड ने देश भक्ति गीतों की धुनें प्रस्तुत की।
पटेल पार्क में मंत्रालय कर्मी श्रीमती प्रतिभा डोलस तथा सहयोगियों ने वन्दे-मातरम् गायन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पुलिस बैंड ने जन-गण-मन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, जनसंपर्क एवं जल संसाधन श्री एम.गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव वन श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव पशु पालन एवं अध्यात्म श्री मनोज श्रीवास्तव,अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह, कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव सहित मंत्रालय, विंध्याचल तथा सतपुड़ा भवन स्थित शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शौर्य स्मारक से आरंभ हुए मार्च में कलेक्टर भोपाल श्री सुदाम खाड़े भी उपस्थित थे।