बनने मोदी के सहयोगी रीवा से जनार्दन मिश्र उतरेंगे लोकसभा के लिए

23 मार्च .भाजपा ने आज मध्य प्रदेश लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमें रीवा से पुनः जनार्दन मिश्र पर विश्वास की मुहर लगी है। जनार्दन मिश्र वर्तमान में रीवा से भाजपा सांसद हैं इसके पहले यह रीवा जिला भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं. जनार्दन मिश्र अपनी साफगोई के लिए जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहांं आपको फक्कड़ सांसद कहते हैं वहींं जनता के बीच यह सफाई वाले सांसद के रूप में मशहूर हैं। जनार्दन मिश्र संगठन के साथ रीवा विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल की पहली पसंद हैंं। 63 वर्षीय जनार्दन मिश्र जो अपनी बेबाकी तथा सरलता के लिए समान रूप से जाने जाते हैं वह रीवा लोकसभा क्षेत्र 10 के प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरेंगे। मोदी के सहयोगी के रूप में इनका अबतक का कार्यकाल अच्छा रहा है। सदन मे इन्होंने विशेषकर किसान हितैषी मुद्दों को प्रखरता से उठाया है वहीं विकास के मुद्दों पर भी अपनी बातें हमेशा सकारात्मक तथ्यों के साथ सरकार के सामने रखी हैं।  केंद्रीय योजनाओं को रीवा के क्षेत्र में  कैसे लाया जाए इस पर आपका विशेष प्रयास रहा है जिसके कारण ही आज केंद्र की कई योजनाएं यहां सफलतापूर्वक मूर्त रूप ले रही हैं। अन्य सदस्यों की सूची निम्नानुसार है …

मुरैना-नरेन्द्र सिंह तोमर
दमोह- प्रहलाद पटेल
सतना-गणेश सिंह
खंडवा-नंदकुमार सिंह चौहान
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
टीकमगढ़-वीरेन्द्र खटीक
सीधी-रीति पाठक
जबलपुर- राकेश सिंह
शहडोल -हिमाद्रि सिंह
मंदसौर -सुधीर गुप्ता
रीवा से जनार्दन मिश्रा
उज्जैन अनिल फिरोजिया
होशंगाबाद से उदयप्रताप

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *