नागपुर मेट्रो रेल का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
नागपुर मेट्रो का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। 2014 में मोदी जी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था और रेकॉर्ड समय मे आज मेट्रो के पहले कॉरिडोर का पैकेज 1 यातयात के लिए शुरू हुआ है। नागपुर मेट्रो भारत की पहली ग्रीन मेट्रो है, जो सोलर पावर पर चलेगी। कुल 38 किमी के 2 कॉरिडोर में नागपुर मेट्रो संचालित होगी। इनोवेटिव डिजाइन थीम आधारित मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं, जो यात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। 20 मंजिला मेट्रो स्टेशन, देश का पहला डबल डेकर मेट्रो और वाहन यातायात का फ्लाईओवर इसकी अन्य विशेषता हैं। नागपुर के 80 किमी के अंतराल में ब्रॉडगेज पर भी आगे चल कर इसका संचालन होगा।
Facebook Comments