देश करता है अभिनंदन जांबाज अभिनंदन का
01 मार्च. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की आज भारत वापसी हो गई।जैसा कि मालूम है कि पाकिस्तानी वायुसेना का एफ16 विमान ने भारत की सीमा मे आकर भारत पर हमले का प्रयास किया था जिसको खदड़ने के लिए विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग21 से एफ16 का पीछा किया ।एफ16 तीन की संख्या मे थे लेकिन अभिनंदन ने अपने मिग 21 से उनको खदड़ने मे सफल रहे लेकिन इसी बीच एफ16 ने इनके मिग पर प्रहार किया जिसके जबाव मे अभिनंदन ने अपने मिग विमान से प्रहार कर उनका एक एफ16 ध्वस्त कर दिया।इसी बीच अभिनंदन के विमान मे भी कुछ फायर लगें विमान के ध्वस्त होने के पहले अभिनंदन विमान से पैराशूट के सहारे निकल कर पाकिस्तान की जमीन पर उतरे।पाकिस्तानियों और सेना के द्वारा इन्हें पकड़ लिया गया था लेकिन भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते विंग कमांडर को पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा ।लेकिन विंग कमांडर को छोड़ने के पहले पाकिस्तान ने अपनी तरफ से भारत सरकार से मोलभाव करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारत सरकार ने इनकी सभी मांगों मानने से इंकार कर दिया था। अभी कुछ देेेर पहले अभिनंंदन भारत आ गए हैं।