आमजन के घरों को रोशन करना पहली प्राथमिकता – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने निपनिया विद्युत उपकेन्द्र का किया लोकार्पण

रीवा 25 फरवरी 2019. सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने आज निपनिया में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र एवं रतहरा उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने संबोधित करते हुये कहा कि आमजन के घरों को रोशन करना, एवं अबाध विद्युत उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरलता के साथ विद्युत उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचे इस दिशा में सार्थक पहला की गई है। सरकार बनने के एक माह 15 दिवस के अंदर सरकार ने विद्युत बिल आधा कर दिया है। अब 100 यूनिट खपत का बिल 100 रूपये ही आयेगा। हमारा उद्देश्य जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना है। हमने अपने वचन पत्र में जो कहा था उसे ईमानदारी के साथ निभाया है।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, समाजसेवी गुरूमीत सिंह मंगू, श्रीमती कविता पाण्डेय, त्रियुगी नारायण शुक्ल, पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, मुख्य अभियंता एस.के. भागवतकर अधीक्षण यंत्री बी.के. जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने कहा कि सरलता के साथ आम नागरिकों तक बिजली पहुंचे इसके लिये निपनिया एवं रतहरा में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना की गयी है। अब तक निपनिया क्षेत्र में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र हाउसिंग बोर्ड पड़रा के फीडर से विद्युत प्रदाय किया जा रहा था। निपनिया में विद्युत उपकेन्द्र स्थापित होने के बाद निपनिया, आयुर्वेद अस्पताल, एवं पुष्पराज नगर क्षेत्रों के 7 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय किया जायेगा। रतहरा में विद्युत उपकेन्द्र नेहरू नगर गंगोत्री फीडर से विद्युत प्रदाय किया जा रहा था। रतहरा में उपकेन्द्र स्थापित हो जाने पर गंगोत्री नगर, गड़रिया एवं संजय नगर क्षेत्रों के लगभग 5 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि देश में मध्यप्रदेश विकास का माडल बने। व्यवस्थित एवं विकसित प्रदेश बने। राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने कहा कि प्रदेश में इस सरकार ने बेहतर तरीके से काम किया है। आज ऊर्जा केन्द्र का शुभारंभ हो जाने से यहां विकास के नये आयाम बनेंगे। सरकार की विकास की सोच एवं विचारधारा विकसित प्रदेश बनने में सहायक सिद्ध होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार विकास कार्य करके तथा युवाओं को रोजगार की दिशा में सार्थक पहल कर अपनी सार्थकता सिद्ध करेगी। सरकार की प्राथमिकता विकसित एवं समृद्ध तथा माडल प्रदेश बनाने की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *