वैवाहिक संबंधों से एक होते हैं दो परिवार : मंत्री श्री शर्मा
सर्व-ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
भोपाल : रविवार, फरवरी 24, 2019
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा बिट्टन मार्केट, दशहरा मैदान में हुए सर्व-ब्राह्मण समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। श्री शर्मा ने सम्मेलन को वैवाहिक संबंधों के लिये सशक्त मंच बताया। उन्होंने कहा कि वैवाहिक संबंधों से दो परिवार एक होते हैं, समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा विकसित होता है। जनसम्पर्क मंत्री ने युवक-युवतियों से आग्रह किया कि सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर माता-पिता और बड़ों का हमेशा ध्यान रखें।
श्री पी.सी. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार धार्मिक और सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग है। पुजारियों के मानदेय को सरकार ने तीन गुना तक बढ़ा दिया है और मंदिरों को जमीन के पट्टे आवंटित करने की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है। श्री शर्मा ने प्रयागराज कुम्भ में मध्यप्रदेश के तीर्थ-यात्रियों के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वहाँ सारे प्रबंध नि:शुल्क किये गये हैं।
सम्मेलन में महापौर श्री आलोक शर्मा, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, स्थानीय पार्षद और समाज बन्धु शामिल हुए।