एल.ई.डी.बल्ब वितरण 12 मार्च से शुरू होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री गोयल करेंगे शुभारंभ
मध्यप्रदेश में बिजली की बचत के लिये प्रदेशवासियों को किफायती दर पर मिलने वाले एल.ई.डी बल्ब के वितरण की योजना 12 मार्च से शुरू होगी। नौ वॉट के 3 करोड़ एल.ई.डी. बल्ब वितरण का शुभारंभ 12 मार्च को रवीन्द्र भवन, भोपाल में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होगें। केन्द्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, उच्च तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद श्री आलोक संजर एवं महापौर श्री आलोक शर्मा तथा विधायक उपस्थित रहेंगे।
ऊर्जा दक्षता प्रोत्साहन योजना
ऊर्जा मंत्रालय ने घरेलू ऊर्जा दक्ष लेम्प योजना शुरू की है। योजना में ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी. बल्ब 85 रू. प्रति बल्ब के मान से किसी भी पहचान पत्र के आधार पर कोई भी घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, शासकीय तथा अर्द्धशासकीय उपभोक्ता खरीद सकते हैं। विद्युत वितरण कम्पनियों के बिजली उपभोक्ताओं को मासिक किश्तों में 90 रूपये प्रति बल्ब के हिसाब से 6 समान किश्त में दिये जायेंगे । किस्तों में अधिकतम 4 एल.ई.डी. बल्ब प्रति उपभोक्ता को पहचान पत्र या बिजली बिल दिखाने पर उपलब्ध किये जायेंगे। एल.ई.डी. बल्ब की कम से कम कार्य क्षमता 25000 घण्टे रहेगी। बल्ब की 3 वर्ष की रिप्लेसमेंट वारंटी भी है। वितरित किये जाने वाले एल.ई.डी. बल्ब उच्च गुणवत्ता एवं ऊर्जा दक्षता के हैं। इससे बिजली की 91 प्रतिशत बचत होगी।
एल.ई.डी. बल्ब वितरण व्यवस्था
बल्ब का वितरण प्रदेश में ग्राम स्तर तक काउन्टर लगाकर किया जाएगा। बल्ब का वितरण विद्युत वितरण कम्पनियों के सभी कार्यालय, डाक घरों और लगभग 300 निजी अक्षय ऊर्जा शॉप के जरिये किया जायेगा। प्रत्येक बल्ब के वितरण पर निजी अक्षय ऊर्जा शॉप एवं अन्य संस्थाओं को 5 रूपये 37 पैसे के मान से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।