सरदार पटेल छात्रावास में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
रीवा 9 फरवरी 2019. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जे.के. वर्मा के मार्गदर्शन में सरदार पटेल छात्रावास निराला नगर में नालसा बालकों हेतु एवं महिलाओं के अधिकार विषयक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुभाष सुनहरे ने महिलाओं के संबंध में कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं के साथ घर में होने वाली घरेलू हिंसा से सरक्षण के लिए महिलाओं का संरक्षण अधिनियम बनाया गया है। उन्होंने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी। डॉ. विवेक द्विवेदी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के दौर में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार है और 6 से 14 वर्ष के बालकों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। अधिवक्ता श्री कौशलेन्द्र सिंह ने कारखाना अधिनियम, मातृत्व अवकाश अधिनियम के बारे में जानकारी दी। आभार छात्रावास के संचालक श्री सिद्धेश्वर सिंह ने व्यक्त किया। शिविर में शिशु गृह की श्रीमती माया सिंह भी उपस्थित रहीं।