कलेक्टर ने तहसील कार्यालय मऊगंज का किया निरीक्षण
रीवा 16 जनवरी 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आज तहसील कार्यालय मऊगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त राजस्व के लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।
तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुपालन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोला जाना है। अत: अधिकारी रिक्त उपयुक्त शासकीय भूमि का चयन कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत नियत समय सीमा में किसानों के प्रकरण स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाली राजस्व व अन्य विभागीय शिकायतों का शीघ्र निराकरण करायें तथा राजस्व के लंबित न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में गति लायें। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में आमजन की समस्यायें भी सुनी तथा निराकरण किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संस्कृति जैन उपस्थित थीं।